नई दिल्ली:केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) को सौंपी गई खुफिया ब्यूरो की रिपोर्ट से पता चला है कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनाव के दौरान हमले करने की योजना बना रहा था. हिमाचल प्रदेश में शनिवार को मतदान संपन्न हुआ जबकि गुजरात में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा.
रिपोर्ट की जानकारी रखने वाले गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'ईटीवी भारत' को बताया कि जिस संगठन को पांच साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है, वह कमजोर युवाओं को लश्कर-ए-तैयबा, अल कायदा और इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) सहित कई आतंकवादी संगठनों में शामिल होने के लिए लुभाने की कोशिश कर रहा था.
अधिकारी ने रिपोर्ट के हवाले से कहा, 'पीएफआई का इरादा हिंसक जिहाद के तहत आतंकवादी हमले कर भारत में इस्लामिक शासन स्थापित करना था.' रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पैदा करने के लिए पीएफआई का शुरुआती लक्ष्य गुजरात और हिमाचल प्रदेश था. पीएफआई ने पहले इन दोनों राज्यों में स्थित अपने कई हमदर्दों से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए संपर्क किया था.
अधिकारी ने कहा, 'भारत में कोई भी राज्य ऐसा नहीं है जो पीएफआई के रडार से अछूता न रहा हो.' सितंबर में पीएफआई के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई छापेमारी में पीएफआई से जुड़े करीब 20 लोगों को गुजरात के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया गया था.