नई दिल्ली:आतंकी फंडिंग मामले में देशव्यापी कार्रवाई के दौरान पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के नेताओं को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार किए गए पीएफआई नेताओं और सदस्यों से एनआईए पूछताछ कर रही है (nia interrogation). इसमें बड़े खुलासे भी हो रहे हैं. पूछताछ से पता चला है कि संगठन ने सुरक्षा एजेंसियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 'विशेष विंग' का गठन किया था (PFI monitored security movements).
खुफिया एजेंसी का मानना है कि यह (विशेष विंग) एक प्रमुख कारण हो सकता है कि संगठन को छापे या तलाशी अभियान की सूचना पहले से ही मिल जाती थी. दरअसल, पिछले हफ्ते पीएफआई के खिलाफ देशव्यापी कार्रवाई से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने पीएफआई के ठिकाने से नकदी के साथ-साथ हथियार और गोला-बारूद बरामद होने की आशंका जताई थी. लेकिन डिजिटल उपकरणों और आपत्तिजनक दस्तावेजों की बरामदगी के अलावा ज्यादा कुछ नहीं मिला.
पूछताछ की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने 'ईटीवी भारत' को बताया, 'पीएफआई नेताओं से पूछताछ से पता चला है कि उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए दो से तीन सदस्यों वाले विशेष विंग (special wing) का गठन किया था.' पीएफआई ने देश भर के विभिन्न जिलों में ऐसे विंग बनाए थे जहां संगठन की शाखाएं हैं. पहले भी जब पीएफआई के खिलाफ इस तरह के छापे मारे गए थे तो इतनी बड़ी बरामदगी नहीं हुई थी.
हालांकि खुफिया रिपोर्टों से पता चलता है कि संगठन आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था. भोले-भाले युवाओं की भर्ती के साथ-साथ आतंकवाद के वित्तपोषण का काम भी हो रहा था. सुरक्षा एजेंसियों के लिए पीएफआई के खिलाफ मजबूत मामला बनाने के लिए ठोस सबूतों की कमी एक प्रमुख मुद्दा था. इससे पहले एक मौके पर एनआईए ने गृह मंत्रालय से पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी. हालांकि, संगठन के खिलाफ पूरे भारत से मजबूत और ठोस दस्तावेजों और सबूतों की कमी के कारण गृह मंत्रालय ने ऐसा नहीं किया था.