पलक्कड़ (केरल) : इस साल अप्रैल में केरल के पलक्कड़ जिले में आरएसएस नेता की हत्या के मामले में इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक नेता को सोमवार को गिरफ्तार किया गया. पीएफआई के पलक्कड़ जिला सचिव, अबूबकर सिद्दीक को 16 अप्रैल को आरएसएस नेता एस के श्रीनिवासन (45) की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
वह कथित तौर पर पीएफआई कार्यकर्ताओं के एक समूह का भी हिस्सा था, जिसने भारतीय संघ मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की युवा शाखा , सीपीआई (एम) और भाजपा यूथ लीग सहित विभिन्न राजनीतिक संगठनों के नेताओं की सूची तैयार की थी. श्रीनिवासन की हत्या के सिलसिले में 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था. ये लोग पीएफआई या इसकी राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के कार्यकर्ता हैं या उससे जुड़े है.