दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कुवैत के शासक के निधन पर शोक जताने खाड़ी देश गए हरदीप पुरी

कुवैत के शासक अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निधन पर शोक जताने के लिए केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी खाड़ी देश की यात्रा पर हैं. वह वहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी की ओर से शोक व्यक्त करने वाले निजी पत्र भी सौंपेंगे. Petroleum Minister Puri visiting Kuwait, demise of Emir.

Petroleum Minister Puri visiting Kuwait
हरदीप पुरी

By PTI

Published : Dec 17, 2023, 4:04 PM IST

नई दिल्ली : पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी कुवैत के शासक अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निधन पर शोक जताने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के तौर पर रविवार को खाड़ी देश की यात्रा कर रहे हैं.

विदेश मंत्रालय ने बताया कि पुरी कुवैत के नए अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी की ओर से शोक व्यक्त करने वाले निजी पत्र भी सौंपेंगे.

कुवैत के सरकारी टेलीविजन ने शनिवार को घोषणा की कि अमीर जबर अल-सबा का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. विदेश मंत्रालय ने कहा, 'भारत दुख की घड़ी में कुवैत के नेतृत्व और लोगों के साथ है.' उसने कहा कि खाड़ी देश में बड़े भारतीय प्रवासी समुदाय को उनकी कमी खलेगी.

मंत्रालय ने कहा कि शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निधन से कुवैत ने एक दूरदर्शी नेता खो दिया है जो देश को प्रगति तथा समृद्धि की ओर लेकर गए.

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, 'सरकार और भारत के लोग कुवैत के शासक महामहिम अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के 16 दिसंबर को हुए निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.'

इसमें कहा गया है, 'पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी भारत सरकार और लोगों की ओर से संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए 17 दिसंबर को प्रधामनंत्री के विशेष दूत के तौर पर कुवैत की यात्रा कर रहे हैं.'

विदेश मंत्रालय ने भारत-कुवैत संबंधों को मजबूत बनाने में दिवंगत अमीर की भूमिका का भी जिक्र किया. उसने कहा, 'भारत और कुवैत ने दिवंगत अमीर के नेतृत्व में करीबी और मैत्रीपूर्ण रिश्ते बनाए रखे. वह दोनों देशों के लोगों के परस्पर लाभ के लिए द्विपक्षीय भागीदारी को मजबूत बनाने और मार्गदर्शन करने में अडिग रहे.'

ये भी पढ़ें

कुवैत के शासक शेख नवाफ अल अहमद अल सबा का 86 वर्ष की आयु में निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख


ABOUT THE AUTHOR

...view details