दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

VIDEO VIRAL: 2 हजार रुपये का नोट देखते ही पेट्रोल पंप कर्मचारी ने स्कूटी से निकाला पेट्रोल - Shopkeepers not taking 2000 notes in Jalaun

आरबीआई द्वारा 2000 रुपये के नोट वापस लेने के फैसले के बाद भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है. जालौन में पेट्रोल भरवाने के बाद 2 हजार का नोट देने पर पेट्रोल पंप कर्मियों ने जो किया वह हैरान कर देगा..आप भी देखें वायरल वीडियो.

video viral
video viral

By

Published : May 23, 2023, 7:24 PM IST

वायरल वीडियो.

जालौनःआरबीआई ने 19 मई से 2000 हजार रुपये के नोट को चलन से वापस लेने का आदेश जारी होने के बाद दुकानदारों, पेट्रोल पंप और मार्केट में अलग-अलग भ्रांतियां फैलनी शुरू हो गई है. जिसके चलते कई जगहों पर दो हजार का नोट न लेने के लिए नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं. ऐसे में जालौन के उरई मुख्यालय के बाजार और पेट्रोल पंपों पर 2000 हजार रुपए के नोट लेने बंद हो गये. इसी बीच एक पेट्रोल पंप पर 2000 रुपये देने पर कर्मचारी ने स्कूटी से पेट्रोल ही निकाल लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उरई कोतवाली क्षेत्र के वी मार्ट के सामने स्थित गिरहोत्रा पेट्रोल पंप हुआ है. इस पेट्रोल पंप पर एक युवक स्कूटी लेकर पेट्रोल भराने पहुंचा. युवक ने लगभग चार सौ रुपये का स्कूटी में पेट्रोल भरवाया और पंप कर्मचारी को 2000 हजार रुपये का नोट दिया. जिसे देखकर पंप कर्मचारी ने रुपये लेने से इनकार कर दिया. जब युवक ने कर्मचारी से कहा कि उसके पास 2000 रुपये का नोट है और सरकार ने 30 सितंबर तक इसको प्रचलन में रखा है. लेकिन पेट्रोल पंपकर्मियों ने रुपये खुल्ले न होने की बात कहकर स्कूटी में भरवाए गए पेट्रोल को पाइप के माध्यम से निकालना शुरू कर दिया. युवक द्वारा ऐसा करने से रोका भी लेकिन कर्मचारी माने नहीं. स्कूटी की टंकी से पेट्रोल वापस निकालने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.


वही पेट्रोल भराने पहुंचे युवक का कहना है कि कोई भी 2000 रुपये का नोट नहीं ले रहा है. जबकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा यह कहा गया है कि 2000 रुपये के नोट 30 सितंबर चलन में रहेंगे. साथ ही बैंकों में इन्हें बदला भी जा सकता है. इसके बावजूद भी कोई भी बाजार में रुपए नहीं ले रहा है.

पेट्रोल पंप संचालक राजीव ने बताया कि ज्यादातर पेट्रोल पंप पर ग्राहक 2000 के नोट लेकर आ रहे हैं. वह 50 और 100 का पेट्रोल लेकर बाकी खुले पैसे मांग रहे हैं. पेट्रोल पंप पर इतनी अधिक छुट्टे पैसे ना होने के कारण समस्या पैदा हो रही है, जिस कारण 2000 के नोट को लेकर यह नोटिस चस्पा करना पड़ा है. अधिकतर ग्राहक 60 से 70% ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करता है. बचे हुए ग्राहक वह 2000 का नोट लेकर आते हैं. खुले पैसे की समस्या पैदा होने के कारण स्कूटी से तेल निकालना पड़ा.

इसे भी पढ़ें-मुरादाबाद में हिंदू युवक संग खरीदारी करने गई मुस्लिम महिला से अभद्रता, दुकानदार बोले-मुस्लिम लड़के मर गए हैं क्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details