जालौनःआरबीआई ने 19 मई से 2000 हजार रुपये के नोट को चलन से वापस लेने का आदेश जारी होने के बाद दुकानदारों, पेट्रोल पंप और मार्केट में अलग-अलग भ्रांतियां फैलनी शुरू हो गई है. जिसके चलते कई जगहों पर दो हजार का नोट न लेने के लिए नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं. ऐसे में जालौन के उरई मुख्यालय के बाजार और पेट्रोल पंपों पर 2000 हजार रुपए के नोट लेने बंद हो गये. इसी बीच एक पेट्रोल पंप पर 2000 रुपये देने पर कर्मचारी ने स्कूटी से पेट्रोल ही निकाल लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
उरई कोतवाली क्षेत्र के वी मार्ट के सामने स्थित गिरहोत्रा पेट्रोल पंप हुआ है. इस पेट्रोल पंप पर एक युवक स्कूटी लेकर पेट्रोल भराने पहुंचा. युवक ने लगभग चार सौ रुपये का स्कूटी में पेट्रोल भरवाया और पंप कर्मचारी को 2000 हजार रुपये का नोट दिया. जिसे देखकर पंप कर्मचारी ने रुपये लेने से इनकार कर दिया. जब युवक ने कर्मचारी से कहा कि उसके पास 2000 रुपये का नोट है और सरकार ने 30 सितंबर तक इसको प्रचलन में रखा है. लेकिन पेट्रोल पंपकर्मियों ने रुपये खुल्ले न होने की बात कहकर स्कूटी में भरवाए गए पेट्रोल को पाइप के माध्यम से निकालना शुरू कर दिया. युवक द्वारा ऐसा करने से रोका भी लेकिन कर्मचारी माने नहीं. स्कूटी की टंकी से पेट्रोल वापस निकालने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.