दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग, यहां देश में सबसे महंगा पेट्रोल - पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगी आग

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (petrol diesel price hike) आसमान छू रहीं हैं. देश भर में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है. यहां पेट्रोल की कीमत 123 रुपये लीटर तो डीजल के दाम 105.55 रुपये लीटर हैं. हाल ये है कि लोग पेट्रोल भराने के लिए गंगानगर (petrol diesel rate in sriganganagar के बजाए पंजाब सीमा में जाकर सस्ते में पेट्रोल खरीद रहे हैं.

पेट्रोल
पेट्रोल

By

Published : Apr 6, 2022, 9:16 PM IST

श्रीगंगानगर :देश केपांच राज्यों में चुनाव के दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों (petrol diesel price in Rajasthan) पर लगा ब्रेक अब हट चुका है. इन दिनों पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने के कारण चारों ओर महंगाई को लेकर हाहाकार (petrol diesel Highest Rate in sriganganagar) मचा हुआ है. कोई इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है तो कोई राज्यों की सरकारों की ओर से बढ़ाए गए वैट को इसका प्रमुख कारण बता रहा है, लेकिन इन सब के बीच हर रोज बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के भाव से आम आदमी परेशान है. पेट्रोल का प्रयोग गरीब हो या अमीर हर व्यक्ति कर रहा है. ऐसे में पेट्रोल की कीमतों लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम और खास हर आदमी प्रभावित हो रहा है. अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल की कीमतों में अंतर देखने को मिल रहा है, लेकिन हिंदुस्तान में सबसे महंगा पेट्रोल पाकिस्तान से लगे सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर में बिक (sriganganagar petrol diesel price hike) रहा है. वहीं, श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय से चार किलोमीटर दूर पंजाब की सीमा पर 17 रुपये कम में पेट्रोल मिल रहा है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रहा इजाफा लोगों की जेब पर भारी पड़ रहा है. एक बार फिर तेल कंपनियों ने कीमतों में इजाफा कर आम आदमी को महंगाई की मार झेलने के लिए मजबूर कर दिया है. कीमतों में बढ़ोतरी के चलते राजस्थान के शहरों में भी पेट्रोल की दामों में आग लग गई है. प्रदेश के श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल के दाम 123 रुपये पार कर गए हैं. वहीं, डीजल भी सौ का आंकड़ा पार कर चुका है. यहां बुधवार को पेट्रोल 123.16 रुपये प्रति लीटर तो वहीं, डीजल 105.55 रुपये प्रति लीटर का भाव है. वहीं पेट्रोल प्रीमियम के भाव 126 रुपए प्रती लीटर के पार पहुंच चुके हैं.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग

पढ़ें :Petrol-Diesel Price: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने नई दरें

20 दिनों में 15 बार से ज्यादा बार बढ़े दाम :पेट्रोल-डीजल के भाव पिछ्ले 20 दिनों में करीब 15 बार से अधिक बढ़ चुके हैं. लगातार पेट्रोल डीजल के भावों में बढ़ोतरी होने से यहां के लोग पंजाब की सीमा की ओर रुख कर रहे हैं और वहीं से 17 रुपये कम में पेट्रोल खरीद कर महंगाई से कुछ हद तक राहत मिल सके. वहीं ट्रांसपोर्टर इस बात से परेशान हैं कि एक ओर जहां तेल के भाव बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ किराये-भाड़े में वृद्धि नहीं होने से उनकी कमाई धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है.

सरकारी दफ्तरों में करार कर किराये पर गाड़ियां चलाने वाले अमन सहारन बताते हैं कि पिछले एक साल में जिस तेजी से पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़े हैं, उससे उनकी गाड़ियां घाटे में चल रही हैं क्योकिं सरकार की ओर से किराये में अभी तक कोई वृद्धि नही की गई है. इससे उन्हें घाटे में गाड़ियां चलानी पड़ रही हैं. ऐसे में सरकारी दफ्तरों में कॉन्ट्रैक्ट पर चल रही गाड़ियों के किराए नहीं बढ़ाए गए तो ये बंद करनी पड़ेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details