जयपुर :राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल और डीजल के रेट ने रेकॉर्ड बना दिया है. रिपोर्टस के अनुसार, यहां पेट्रोल की कीमत देश में सबसे अधिक यानी 123 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इस महंगाई का असर पेट्रोल पंप संचालकों पर पड़ रहा है. श्रीगंगानगर जिला पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने बताया कि पहले तो श्रीगंगानगर आने वाले वाहन दूसरे राज्यों से टैंक फुल कर आते थे, अब जिले के गाड़ी वाले भी डीजल-पेट्रोल लेने पड़ोसी राज्यों में जा रहे हैं. श्रीगंगानगर के पड़ोस में ही पंजाब है, जहां पेट्रोल वहां के मुकाबले 17 रुपये और डीजल 11 रुपये सस्ता है. श्रीगंगानगर में डीजल भी 105.31 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. ग्राहकों की कमी के कारण जिले के 80 फीसदी पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं.
आखिर क्यों महंगा है पेट्रोल : जयपुर में श्रीगंगानगर के मुकाबले पेट्रोल-डीजल प्रति लीटर 5-6 रुपये सस्ता है. आशुतोष गुप्ता ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले से पेट्रोल और डीजल डिपो की दूरी 500 किमी से अधिक है. यहां तक फ्यूल लाने के लिए टैंकर को लगभग 1,100 किमी का अतरिक्त सफर करना पड़ता है. इससे पेट्रोल-डीजल की लागत बढ़ जाती है. उन्होंने बताया कि अभी देश में सबसे महंगा पेट्रोल श्रीगंगानगर में ही बिक रहा है. आशुतोष गुप्ता ने बताया कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बारे बातचीत के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की थी. उन्होंने सीएम गहलोत से पूछा कि क्या राज्य सरकार तीन महीने के लिए पेट्रोल डीजल की कीमतों को पंजाब के बराबर कम कर सकती है ? उन्होंने सीएम से अनुरोध किया था कि अगर तीन महीनों बाद पॉजिटिव नतीजे मिलते हैं तो इस मॉडल को आगे बढ़ाया जा सकता है. यदि इसके बाद भी हालात नहीं सुधरते हैं तो सरकार फिर कीमत बढ़ा सकती है. अभी हालत यह है कि श्रीगंगानगर के पेट्रोल पंपों पर सन्नाटा पसरा है जबकि साधुवाली से सटे पंजाब में पेट्रोल-डीजल के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है.
रिपोर्टस के अनुसार, भले ही श्रीगंगानगर में पेट्रोल महंगी है, मगर नेशनल लेवल पर महंगाई के मामले में दूसरे नंबर पर है. पहले नंबर पर सबसे महंगा महाराष्ट्र का परभणी इलाका है, जहां पेट्रोल 123.47 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है, जबकि यहां डीजल 106.04 रुपये प्रति लीटर है.