दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी शासन में एक साल में सबसे ज्यादा बढ़े पेट्रोल के दाम : कांग्रेस - rahul gandhi

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का मुद्दा उठाया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि पेट्रोल की कीमतों पर टैक्स लूट जारी है. यह तभी रुक सकता है, जब कहीं चुनाव होगा.

प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी

By

Published : Oct 24, 2021, 1:57 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी शासन के एक साल में कीमतों में कई गुना वृद्धि हुई है, जो कि एक रिकॉर्ड है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'मोदी सरकार ने लोगों को दर्द देने में बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. मोदी सरकार के तहत सबसे अधिक बेरोजगारी, मोदी सरकार के तहत अधिकांश सरकारी संपत्ति बेची गई और पेट्रोल की कीमतों में भी मोदी शासन में सबसे अधिक वृद्धि हुई है.'

प्रियंका गांधी का ट्वीट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी रविवार को ट्वीट करते हुए कहा कि पेट्रोल की कीमतों पर टैक्स लूट जारी है और अगर कहीं चुनाव होगा तो यह रुक सकता है.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र पर कटाक्ष किया और पेट्रोलियम उत्पादों की वृद्धि पर एक समाचार पत्र की रिपोर्ट के साथ 'अच्छे दिन' ट्वीट किए.

पेट्रोल और डीजल की कीमतें देशभर में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं. रविवार को लगातार पांचवें दिन दरों में फिर से बढ़ोतरी की गई.

इसके बाद, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 35 पैसे बढ़कर 107.59 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई, जबकि डीजल की कीमतें भी उसी अंतर से बढ़कर 96.32 रुपये प्रति लीटर हो गईं.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को बताया नाकाम, बोले- किसान परेशान,महंगाई आसमान पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details