नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी शासन के एक साल में कीमतों में कई गुना वृद्धि हुई है, जो कि एक रिकॉर्ड है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'मोदी सरकार ने लोगों को दर्द देने में बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. मोदी सरकार के तहत सबसे अधिक बेरोजगारी, मोदी सरकार के तहत अधिकांश सरकारी संपत्ति बेची गई और पेट्रोल की कीमतों में भी मोदी शासन में सबसे अधिक वृद्धि हुई है.'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी रविवार को ट्वीट करते हुए कहा कि पेट्रोल की कीमतों पर टैक्स लूट जारी है और अगर कहीं चुनाव होगा तो यह रुक सकता है.