दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ने मारा शतक, डीजल भी महंगा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत (Price of Petrol) ने शतक लगाया है. वहीं, डीजल भी महंगा हो गया है. जानिए, आज का रेट...

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ने मारा शतक
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ने मारा शतक

By

Published : Jul 7, 2021, 9:30 AM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत (Price of Petrol) और अधिक अस्थिर हो रही हैं. कोरोना के कहर के बीच कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती का रुख दिख रहा है. नई दिल्ली (New Delhi) में आज के पेट्रोल की कीमत 100 के पार हो गई है. बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100.21 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, डीजल की कीमत (Diesel Price) 89.53 रुपये है. इससे पहले देश के कई अन्य राज्यों में भी पेट्रोल शतक पार कर चुका है.

पढ़ें :भारत का कच्चा तेल उत्पादन मई में 6.3 फीसद घटा, गैस उत्पादन में उछाल

राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 35 पैसे बढ़कर 100.21 रुपये और डीजल 17 पैसे बढ़कर 89.53 रुपये पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत (Petrol price in Mumbai) 106.31 रुपये और डीजल 97.15 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत (Petrol price in kolkata) 100.29 रुपये और डीजल 92.56 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत (Petrol price in Chennai) 101.11 रुपये और डीजल 94.12 रुपये है, जबकि राजधानी दिल्ली में सीएनजी (Cng Price in Delhi) के दाम 43.40 रुपये हैं.

डीजल भी महंगा

पेट्रोल की बढ़ती कीमत पर राहुल गांधी की ट्वीट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि आपकी गाड़ी चाहे पेट्रोल पे चलती हो या डीजल पे, मोदी सरकार टैक्स वसूली पे चलती है! उन्होंने अपनी ट्वीट में टैस्क एक्सॉर्शन का हैशटैग इस्तेमाल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details