दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चंडीगढ़ में जून के बाद पेट्रोल मोटरसाइकिल की नहीं होगी बिक्री, पढ़ें पूरी खबर

चंडीगढ़ प्रशासन ने एक नया फैसला लिया है. अब पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिलों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक जून के बाद चंडीगढ़ में रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 25, 2023, 8:16 PM IST

चंडीगढ़: सरकार ने अभी दो हजार के गुलाबी नोट बंद कर दिए हैं. सरकार द्वारा नोटबंदी के बाद लिया गया ये अहम और बड़ा फैसला तो ले लिया लेकिन अब चंडीगढ़ वासियों के लिए परेशान करने वाली खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ यूटी प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार इलेक्ट्रिक वाहनों की नीति के तहत जून माह के बाद चंडीगढ़ में पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिलों की बिक्री बंद कर दी जाएगी. नए फैसले की बात करें तो अब अगर कोई इस तरह का मोटरसाइकिल स्कूटर खरीदता है तो उसका चंडीगढ़ में रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. शहर में ईवी नीति के अनुसार, 2023-24 का लक्ष्य जून में पूरा होने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक अब शहर में सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन ही चलेंगे और उनका ही रजिस्ट्रेशन होगा. वहीं, इस फैसले ने कई लोगों को निराश भी किया है.

दरअसल, इस नई नीति के तहत 2023 और 2024 में शहर में पेट्रोल से चलने वाली करीब 6,200 मोटरसाइकिलों का पंजीकरण कराया जा सकता है. वहीं, इसके बाद पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिलों पर प्रतिबंध लग सकता है. यह भी याद रखना चाहिए कि पिछले डेढ़ महीने के भीतर लगभग 3700 मोटरसाइकिलों का पंजीकरण किया गया है.

रोजगार पर पड़ेगा असर यह भी बताना होगा कि इससे रोजगार और कई शोरूम के कामकाज पर असर पड़ने का डर है. कई लोगों की नौकरी जा सकती है और कई शोरूम को बंद करना पड़ सकता है. यह भी याद रखना चाहिए कि कई ऐसी कंपनियां हैं जो केवल पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिल बनाती हैं, ऐसे में उनका कारोबार भी प्रभावित हो सकता है. याद रखें कि इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल और डीजल की तुलना में 50 से 60 प्रतिशत अधिक महंगे हैं. वहीं एक मोटरसाइकिल की कीमत 50000 रुपये से डेढ़ लाख रुपए के बीच है.

यह भी पढ़ें:पंजाब सीएम भगवंत मान ने चन्नी को दी चेतावनी, नौकरी के लिए रिश्वत लेने की जानकारी करें सार्वजनिक, वरना...

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details