नई दिल्ली :पेट्रोल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट की घोषणा की है. राहत की खबर यह है कि पेट्रोल-डीजल के रेट में लगातार 134वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. तेल कंपनियों ने थोक ग्राहकों के लिए डीजल के दाम में 25 रुपये प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी की है मगर पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ब्रेंट ऑयल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल तक जा पहुंची है, इसलिए तेल कंपनियों ने आम लोगों को राहत दी है.
इसी तरह राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पपों पर डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है जबकि थोक या औद्योगिक ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 115 रुपये प्रति लीटर हो गई है. दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 101.40 रुपये प्रति लीटर रही जबकि डीजल का भाव 91.43 रुपये प्रति लीटर रहा. कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है.