दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेल कंपनियों ने दी राहत की खबर, नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट

ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत में भारी बढ़ोतरी हुई है, इसके बावजूद पेट्रोलियम कंपनियों ने चार नवंबर 2021 से पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ाए हैं. आशंका जताई जा रही थी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद कीमत बढ़ सकती है, फिलहाल तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को राहत दी है.

petrol diesel rates
petrol diesel rates

By

Published : Mar 21, 2022, 10:11 AM IST

नई दिल्ली :पेट्रोल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट की घोषणा की है. राहत की खबर यह है कि पेट्रोल-डीजल के रेट में लगातार 134वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. तेल कंपनियों ने थोक ग्राहकों के लिए डीजल के दाम में 25 रुपये प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी की है मगर पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ब्रेंट ऑयल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल तक जा पहुंची है, इसलिए तेल कंपनियों ने आम लोगों को राहत दी है.

इसी तरह राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पपों पर डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है जबकि थोक या औद्योगिक ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 115 रुपये प्रति लीटर हो गई है. दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 101.40 रुपये प्रति लीटर रही जबकि डीजल का भाव 91.43 रुपये प्रति लीटर रहा. कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है.

सोमवार को जारी रेट के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत सबसे कम और मुंबई में सबसे अधिक है. हालांकि अधिकतर राज्यों में पेट्रोल प्रति लीटर की कीमत100 रुपये से अधिक ही है. रविवार को थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. थोक रेट और खुदरा कीमतों में 25 रुपये की अंतर के कारण पेट्रोल पंपों पर भीड़ बढ़ गई है. माना जा रहा है कि थोक उपभोक्ता पेट्रोल पंपों से ईंधन खरीद रहे हैं. वे पेट्रोलियम कंपनियों से सीधे टैंकर बुक नहीं कर रहे हैं.

पेट्रोल की कीमत जानने के लिए आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट https://iocl.com/petrol-diesel-price पर क्लिक कर सकते हैं. इसके अलावा 9224992249 नंबर पर एसएमएस करने पर रेट की जानकारी मिल सकती है. इसके लिए आपको RSP-स्पेस- पेट्रोल पंप डीलर का कोड टाइप कर 92249 92249 SMS करना होगा.

पढ़ें : थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल के दाम 25 रुपये लीटर बढ़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details