नई दिल्ली:देश में पिछले 9 दिनों में आज 8वीं बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाये गये हैं. लोगों को अब यह डर सताने लगा है कि यह सिलसिला कब तक जारी रहेगा. ईंधन की कीमतें पहले से ही आसमान छू रही है. आज बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी. अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.01 रुपये प्रति लीटर हो गयी और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
वहीं, मुंबई में पेट्रोल 115.88 रुपये प्रति लीटर हो गयी तो डीजल की कीमत 100.10 प्रति लीटर हो गयी. यहां पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 84 पैसे की वृद्धि की गयी और डीजल के दाम 85 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गये. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 106.69 रुपये (75 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 96.76 रुपये (76 पैसे की वृद्धि) की गयी. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 110.52 रुपये (84 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 95.42 रुपये( 80 पैसे की वृद्धि) की गयी है.
गौरतलब है कि देश में ईंधन की कीमतें लगातार बेतहाशा बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार को 7वीं बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाये गये. पिछले 8 दिनों में आज 7वीं बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाये गये. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम 70 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए, जिसके बाद राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रुपए 21 पैसे और एक लीटर डीजल की कीमत 91 रुपए 47 पैसे हो गई. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 115.04 रुपये प्रति लीटर हो गयी तो डीजल की कीमत 99.25 प्रति लीटर हो गयी. यहां पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 85 पैसे की वृद्धि की गयी और डीजल के दाम 75 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गये.