दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में पिछले पांच दिनों में आज चौथी बार पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी - चौथी बार ईंधन की कीमत में वृद्धि

देश में पिछले पांच दिनों में आज चौथी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गयी है. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज क्रमशः 98.61 रुपये प्रति लीटर और 89.87 रुपये प्रति लीटर (80 पैसे की वृद्धि) हो गयी.

Petrol diesel prices increased for the fourth time in the country in the last five days today
देश में पिछले पांच दिनों में आज चौथी बार पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी

By

Published : Mar 26, 2022, 7:35 AM IST

Updated : Mar 26, 2022, 9:36 AM IST

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमत में शनिवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. तेल कंपनियां कच्चे माल की कीमत में बढ़ोतरी का भार उपभोक्ताओं पर डाल रही हैं, जिसके चलते पिछले पांच दिन में चौथी बार कीमत में बढ़ोतरी की गई है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 98.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.07 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

पेट्रोल तथा डीजल की कीमत साढ़े चार महीने तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को 80 पैसे बढ़ाई गई थी. इसके बाद से इनकी कीमतों में प्रति लीटर 80-80 पैसे की तीन बार बढ़ोतरी की गई. इन कुल चार बार में पेट्रोल और डीजल के दाम में कुल 3.20 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले चार नवंबर, 2021 से ही पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें स्थिर बनी हुई थीं. हालांकि, इस अवधि में कच्चे तेल की कीमत 30 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ गई थी.

विधानसभा चुनाव के 10 मार्च को नतीजे आने के साथ ही पेट्रोल एवं डीजल के दाम में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों ने कुछ दिन और इंतजार किया. ऐसा कहा जा रहा है कि अब पेट्रालियम विपणन कंपनियां अपने घाटे की भरपाई कर रही हैं. भारत अपनी तेल की जरूरत पूरी करने के लिए आयात पर 85 फीसदी निर्भर है.

गडकरी ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को सही ठहराया

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari ) ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में पेट्रोल -डीजल की दरों में लगातार वृद्धि को सही ठहराया है. उन्होंने पिछले चार दिनों में ईंधन की कीमतों में तीन बार की गई बढ़ोतरी को सही ठहराते कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ गई हैं और यह स्थिति भारत सरकार के नियंत्रण से बाहर है (Oil prices increased due to Russia-Ukraine war).

जब उनसे पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘भारत में 80 प्रतिशत तेल आयात किया जाता है. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ गई हैं और हम इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते हैं.' मंत्री ने कहा कि हम 2004 से भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दे रहे हैं, 'जिसके साथ हमें स्वदेशी ऊर्जा उत्पादन क्षमताओं को विकसित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए अपना खुद का ईंधन बनाने की जरूरत है.'

गौरतलब है कि शुक्रवार को पिछले चार दिनों तीसरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गयी. यह बढ़ोतरी देश के अलग अलग हिस्सों में 80 पैसे से 85 पैसे तक की गयी है. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 97.81 रुपये प्रति लीटर और 89.07 रुपये प्रति लीटर हो गयी (80 पैसे की वृद्धि). वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 112.51 रुपये और डीजल की कीमत 96.70 रुपये प्रति लीटर हो गयी. यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत में क्रमश: 84 पैसे और 85 पैसे की वृद्धि की गयी.

ये भी पढ़ें- LPG Price: एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा, जाने नई दरें

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 103.67 रुपये और डीजल की कीमत 93.71 रुपये (76 पैसे की वृद्धि) हो गयी. इसी तरह कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 106.34 रुपये (84 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 91.42 प्रति लीटर (80 पैसे की वृद्धि) हो गयी है.

गौरतलब है कि इससे पहले 23 मार्च 2022 को देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गयी थी. लगभग 4 महीने तक दरें स्थिर रहने के बाद 22 मार्च 2022 से फिर से तेल के दाम बढ़ने शुरू हो गए. सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे तक की बढ़ोतरी की है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

वहीं, 22 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई. मूल्यवृद्धि के बाद, दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये प्रति लीटर होगी, जो पहले 95.41 रुपये थी, जबकि डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 87.47 रुपये हो गई. जून 2017 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बीते 15 दिन की अंतरराष्ट्रीय दर के अनुरूप दैनिक रूप से समायोजित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में पांच रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी जिसके बाद चार नवंबर, 2021 से ईंधन की दरें नहीं बढ़ी हैं. इसके बाद अधिकांश राज्य सरकारों ने भी स्थानीय बिक्री कर या वैट कम किया.

इससे पहले पेट्रोल की कीमत 110.04 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी और डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर हो गया था. ये दरें तब थीं जब 26 अक्टूबर 2021 को कच्चा तेल 86.40 प्रति बैरल था. पांच नवंबर 2021 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम 82.74 डॉलर प्रति बैरल थे जिसके बाद इनमें गिरावट आने लगी और यह दिसंबर में 68.87 डॉलर प्रति बैरल हो गए.

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल के दाम बढ़ रहे हैं. हालांकि, पश्चिमी देशों ने अब तक ऊर्जा व्यापार को प्रतिबंधों से बाहर रखा है, लेकिन रूसी तेल और उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध की आशंका से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में फिर से इजाफा हो सकता है. ईंधन की कीमतों में वृद्धि के तुरंत बाद विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वाम दलों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

Last Updated : Mar 26, 2022, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details