हैदराबाद : देश में करीब दो हफ्ते से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी लगातार जारी है. आज बुधवार को भी इसकी कीमतों में वृद्धि की गयी है. इस दौरान पेट्रोल-डीजल 10 रुपए से ज्यादा महंगा हुआ है. पिछले 16 दिनों में दो बार ऐसा हुआ जब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया. करीब 137 दिनों के बाद 22 मार्च से तेल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई थी और 16 दिनों में सिर्फ दो दिन यानी 24 मार्च और एक अप्रैल को तेल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया था.
आज से दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. वहीं, डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. यहां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी है. मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 84 पैसे की वृद्धि गयी है. इस तरह यहां पेट्रोल प्रति लीटर 120.51 रुपए हो गया है. डीजल के दाम प्रति लीटर 85 पैसे बढ़ाये गये हैं जिससे इसकी कीमत 104 रुपये 77 पैसे प्रति लीटर हो गयी है.