दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर लगी आग, जानें आज कितने बढ़े रेट - डीजल का दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हुआ है. देश के महानगरों में जहां पेट्रोल 100 के पार जा चुका है. वहीं डीजल भी शतक लगाने के करीब है.

पेट्रोल और डीजल
पेट्रोल और डीजल

By

Published : Jul 15, 2021, 10:05 AM IST

नई दिल्ली : सरकारी तेल कंपनियों (state oil companies) की ओर से आज (गुरुवार, 15 जुलाई) फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी (Petrol diesel price hike) हुई है. आज पेट्रोल की कीमत 34 से 35 पैसे तक बढ़ी है. वहीं, डीजल की कीमत (diesel price) 15 से 16 पैसे बढ़ी है.

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत (price of petrol) 101.54 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.87 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.54 रुपये व डीजल की कीमत 97.45 रुपये प्रति लीटर है.

इन शहरों में 100 के पार पहुंचा पेट्रोल का दाम

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
मुंबई 107.54 97.45
हैदराबाद 105.52 97.96
बेंगलुरु 104.94 95.26
चेन्नई 102.23 94.39
कोलकाता 101.74 93.02
नई दिल्‍ली 101.54 89.87
गुरुग्राम 99.17 90.47
नोएडा 98.73 90.34
लखनऊ 98.63 90.26
चंडीगढ़ 97.64 89.5
भोपाल 109.89 98.67
रीवा 112.11 100.72
श्रीगंगानगर 112.9 103.15
आगरा 98.32 89.96
जयपुर 108.4 99.02
पटना 103.91 95.51
अनूपपुर 112.47 101.05
इंदौर 109.97 98.76

जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस (SMS) के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा.

बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details