दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईंधन की कीमतों में उछाल, राज्य सभा में हंगामा, कार्यवाही स्थगित - संसद के बजट सत्र

पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में आए दिन हो रही वृद्धि के मुद्दे पर विपक्षी दलों के सदस्यों ने राज्यसभा में हंगामा किया. हंगामे के कारण उच्च सदन की कार्यवाही बाधित हुई. सभापति वेंकैया नायडू ने सांसदों से सदन चलाने में सहयोग की अपील की, हंगामा न थमने के कारण पहले दोपहर 12 बजे तक कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. 12 बजे दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर हंगामा जारी रहा. पीठासीन सभापति सस्मित पात्रा ने राज्य सभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी. बाद में भी हंगामा जारी रहने के कारण कार्यवाही 5 अप्रैल के पूर्वाह्न 11 बजे तक स्थगित कर दी गई.

rajya sabha ruckus
राज्य सभा में विपक्षी दलों का हंगामा

By

Published : Apr 4, 2022, 1:21 PM IST

Updated : Apr 4, 2022, 3:36 PM IST

नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र (parliament budget session) में ईंधन की कीमतों में उछाल के मुद्दे पर हंगाम हुआ. विपक्षी दल महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रही हैं. ईंधन और रसोई गैस की कीमतों लगातार हो रही वृद्धि के मुद्दे पर सरकार पर असंवेदनशील और चर्चा से भागने के आरोप लग रहे हैं. सोमवार को विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों ने राज्यसभा में जमकर हंगामा किया. हंगामा न थमने के कारण उच्च सदन की कार्यवाही 11 मिनट के भीतर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. दोबारा कार्यवाही शुरू होने के बाद भी विपक्षी सांसद वेल में घुसकर नारेबाजी करते दिखे. हंगामा न थमता देख कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी.

महंगाई के मुद्दे पर बाधित हुई राज्य सभा की कार्यवाही : अपराह्न दो बजे कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी विपक्ष का हंगामा नहीं थमा. सभापति ने सदन में व्यवस्था न बनती देख कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी. अब राज्यसभा की कार्यवाही पांच अप्रैल पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगी. इससे पहले द्रविड़ मुनेत्र कषगम के तिरूची शिवा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विश्वम, तृणमूल कांग्रेस के अबीर रंजन विश्वास और कांग्रेस सदस्य के सी वेणुगोपाल ने नियम 267 के तहत पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में हुई वृद्धि के मुद्दे पर चर्चा कराने के नोटिस दिए थे. हालांकि सभापति एम वेंकैया नायडू ने यह कहते हुए सभी नोटिस अस्वीकार कर दिए कि वित्त और विनियोग विधेयक पर बहस के दौरान सदस्यों को इन मुद्दों पर अपनी बात रखने का पर्याप्त अवसर मिल चुका है.

ईंधन की कीमतों में उछाल, राज्य सभा में हंगामा, कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्रीय सेवा नियम, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के कर्मचारियों पर भी लागू होने संबंधी केंद्र की घोषणा का मुद्दा उठाने के लिए नोटिस दिया था. सभापति नायडू ने हुड्डा के इस नोटिस को भी अस्वीकार कर दिया. इसके बाद, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक और वामपंथी दलों सहित अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा आरंभ कर दिया. हंगामा कर रहे सदस्यों से नायडू ने अनुरोध किया वह अपने स्थान पर चले जाएं और शून्यकाल के तहत सदस्यों को अपने मुद्दे उठाने दें. अपनी बात का असर होते न देख उन्होंने सदन की कार्यवाही 11 बजकर 11 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

यह भी पढ़ें-रिटायरमेंट पर आनंद शर्मा की हुंकार, हम भाजपा को फिर से विपक्ष में लाएंगे

इससे पहले, असम, केरल और नगालैंड से निर्वाचित राज्यसभा सदस्यों को शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण वालों में असम से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पवित्र मार्गरिटा, यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के रवंगवरा नारजारी, केरल से कांग्रेस की जेबी माथेर हीशम, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संदोष कुमार और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के ए ए रहीम शामिल थे. इनके अलावा नगालैंड से भाजपा की एस फान्गनॉन कोन्यक ने भी उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ग्रहण की.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 4, 2022, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details