दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी, जानें आज के दाम

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वद्धि का सिलसिला जारी है. 22 मार्च से लगातार ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है. बढ़ती महंगाई से लोग परेशान हैं.

Petrol Diesel Price today
पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी, जानें आज के दाम

By

Published : Apr 5, 2022, 7:32 AM IST

हैदराबाद : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढोतरी थमने का नाम नहीं ले रही है. आज मंगलवार को एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी है. अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 104.61 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. वहीं, डीजल 95.87 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 84 पैसे की वृद्धि गयी है. इस तरह यहां पेट्रोल प्रति लीटर 119.67 रुपए हो गया है. डीजल के दाम प्रति लीटर 85 पैसे बढ़ाये गये हैं जिससे इसकी कीमत 103 रुपये 92 पैसे प्रति लीटर हो गयी है. कोलकाता में पेट्रोल 114.28 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है और डीजल 99.02 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

गौरतलब है कि सोमवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि की गयी थी. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के भाव में 40 पैसे की वृद्धि की गयी जबकि मुंबई में पेट्रोल के दाम में 84 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.41 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 103.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 95.07 रुपये प्रति लीटर हो गई थी. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का भाव 118.83 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल 103.07 रुपये प्रति लीटर मिला. मुंबई में सोमवार को डीजल के दाम में 43 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई.

ये भी पढ़ें- महंगी दवा पर बोले हेल्थ मिनिस्टर, दवाओं की कीमत तय नहीं करती है केंद्र सरकार

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देश भर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं. पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें करीब साढ़े चार महीने तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च 2022 को बढ़ाई गई थीं. तब से लगातार कीमतों में वृद्धि जारी है. पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में अब तक कुल 8.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details