नई दिल्ली:देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं. रविवार को भी तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा दीं. इससे देश जनता की परेशानी और बढ़ गई है.
बता दें, आम आदमी पहले से ही महंगाई से जूझ रहा है. देश की राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को पेट्रोल की कीमत 35 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 99.51 रुपये हो गई. वहीं, डीजल 18 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी के बाद 89.36 रुपये हो गया है.
बात चेन्नई की करें तो यहां पेट्रोल 100.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.91 प्रति लीटर है. पेट्रोल की कीमत दिल्ली और कोलकाता में भी सेंचुरी मारने के बेहद करीब है. कोलकाता में आज पेट्रोल 99.45 प्रति लीटर और डीजल 92.27 प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई दूसरा मेट्रो शहर है, जहां पेट्रोल की कीमत 105.58 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं.
प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
मुंबई में आज पेट्रोल- 105.58 प्रति लीटर, डीजल- 96.91 प्रति लीटर
लखनऊ में आज पेट्रोल- 96.65 प्रति लीटर, डीजल- 89.75 प्रति लीटर
गुरुग्राम में आज पेट्रोल- 97.20 प्रति लीटर, डीजल- 89.96 प्रति लीटर
चंडीगढ़ में आज पेट्रोल- 95.70 प्रति लीटर, डीजल- 89.00 प्रति लीटर