वाराणसी :देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने चौंकाने वाला बयान दिया है. वाराणसी पहुंचे पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि सर्दी की वजह के पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है, जैसे-जैसे ठंड कम होगी इनके दामों में कमी आएगी.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस बयान ने सभी को हैरान कर दिया है. मंत्री ने एलपीजी गैस कीमतों के बढ़ते दामों पर अंतरराष्ट्रीय कीमतों का हवाला दिया है. इसके साथ ही केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सर्दी के कारण गैस का दाम बढ़ा है, जैसे-जैसे मौसम बदलता जाएगा, दाम कम होते जाएगे, यह अंतरराष्ट्रीय मामला है. अभी डिमांड ज्यादा है.