पलामू:झारखंड में एक और पेट्रोल कांड सामने आया है (Petrol Case in Jharkhand). इसा बार की वारदात पलामू जिला में हुई है (Petrol Case in Palamu).जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के विश्वशिया गांव में एक महिला को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया (Attempt to burn woman alive in Palamu). घटना के बाद पीड़ित महिला की मां कुंती कुंवर हुसैनाबाद थाना पहुंची और गांव के पंचम यादव, प्रवेश यादव और समुद्री देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें:दुमका पेट्रोल कांड-3! जिंदगी की जंग हार गयी रूपा मरांडी, दिवाली की रात ली अंतिम सांस, दूसरे दिन अंतिम संस्कार
झारखंड में एक और पेट्रोल कांड! महिला को जिंदा जलाने की कोशिश, तीन के खिलाफ FIR दर्ज - पलामू न्यूज
झारखंड में फिर पेट्रोल कांड हुआ है (Petrol Case in Jharkhand), जहां एक महिला पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई. मामला पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र का है. मामले में पीड़ित महिला की मां ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
पेट्रोल डाल कर लगा दी थी आग: पीड़ित की मां ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उनकी बेटी बेबी देवी गुरुवार की सुबह करीब 4:30 बजे घर से निकसार के लिए निकली थी. इसी दौरान तीन लोगों ने उनकी बेटी के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर जब परिवार के लोग बाहर निकले तो देखा की उनकी बेटी आग में जल रही है. किसी तरह आग बुझाई. तब तक वह पूरी तरह से झुलस गई थी. जिसके बाद तत्काल उसे हुसैनाबाद अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया.
पीड़ित महिला की हालत गंभीर: चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार के बाद पीड़ित महिला की गंभीर हालत देखते हुए, उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पीड़ित की मां ने बताया कि 'पहले भी वे हमारे परिवार के सदस्यों के साथ बेवजह मारपीट और गाली गलौज करते थे.' इस संबंध में थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया की लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी.