दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शक के चलते प्रेमिका को जिंदा जलाने की कोशिश, बचाने आये परिजन भी घायल - विजयनगरम जिले प्रेमिका पर पेट्राेल डालने का मामला

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. शक के चलते पुष्पाटी रेगी मंडल के चौडुवाड़ा गांव में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की काेशिश की.

शक
शक

By

Published : Aug 21, 2021, 12:26 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 1:23 PM IST

विजयनगरम : विजयनगरम जिले के चौडुवाड़ा गांव (Chowduvada village in Vizianagaram district) में एक दुखद मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और फरार हाे गया. इस घटना में महिला काे बचाने आये उसके दो परिजन भी घायल हो गए.

तीनों घायलों को तुरंत स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां स्थिति की गंभीरता काे देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए टीआई केजीएच स्थानांतरित कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि रामबाबू और पीड़ित महिला का कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के परिवार उनकी शादी के लिए राजी हो गए थे लेकिन हाल ही में रामबाबू ने यह कहकर शादी ताेड़ दी कि महिला का दूसरे लड़के से संबंध है.

इस बात काे लेकर दाेनाें में विवाद हाे गया. हालांकि मामले काे पुलिस की माैजूदगी में सुलझा लिया गया. रामबाबू उससे शादी करने के लिए तैयार भी हो गया लेकिन अचानक आधी रात के बाद उसने महिला पर पेट्राेल डालकर आग लगा दी और फरार हाे गया. पुलिस ने आखिरकार आराेपी से पकड़ लिया. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि इस्तेमाल किया गया पेट्रोल एक बाइक से निकाला गया था.

आपकाे बता दें कि पीड़िता और उसके परिजनाें के स्वास्थ्य पर राज्य के सीएम जगन माेहन रेड्डी की नजर है और उन्हाेंने पीड़ितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है साथ ही उन्हें बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने का निर्देश भी दिया है. सीएम ने आराेपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

इसे भी पढ़ें :500 रुपये के लिए भाई ने की भाई की हत्या

सीएम जगन के निर्देश पर कलेक्टर सूर्य कुमारी ने पीड़िता और उसके परिजनाें का हाल जाना. बता दें कि सीएम ने पीड़िता काे हर संभव मदद करने का वादा किया है.

Last Updated : Aug 21, 2021, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details