दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेल के दामों में लगातार 12वें दिन बढ़ोत्तरी, पढ़ें खबर - देश में पेट्रोल और डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

petrol and diesel prices
लगातार बढ़ रहे तेल के दाम

By

Published : Feb 20, 2021, 7:25 AM IST

Updated : Feb 20, 2021, 8:55 AM IST

नई दिल्ली : देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार नए कीर्तिमान बना रहे हैं. इनके बढ़ते दामों को लेकर घमासान मचा है. इसी बीच आज फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए. देश की राष्ट्रीय दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे बढ़कर अब 90.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल प्रति लीटर 37 पैसे महंगा होने के बाद 80.97 रुपये में बिक रहा है. पेट्रोल और डीजल के दाम में ये बढ़ोतरी लगातार 12वें दिन और इस महीने में 14वीं बार हुई है.

वहीं, मायानगरी मुंबई में भी पेट्रोल सेंचुरी मारने के करीब पहुंच गया है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 97 रुपए प्रति लीटर पर चले गए हैं. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 88.06 रुपये प्रति लीटर हो गई है. अन्य शहरों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम रोज नए रिकॉर्ड स्तर को छू रहे हैं.

पढ़ें:लगातार 11वें दिन बढ़े पेट्रोल और डीज़ल के दाम, डालें एक नजर

11 वें दिन भी बढ़े पेट्रोल और डीज़ल के दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

Last Updated : Feb 20, 2021, 8:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details