नई दिल्ली : देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार नए कीर्तिमान बना रहे हैं. इनके बढ़ते दामों को लेकर घमासान मचा है. इसी बीच आज फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए. देश की राष्ट्रीय दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे बढ़कर अब 90.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल प्रति लीटर 37 पैसे महंगा होने के बाद 80.97 रुपये में बिक रहा है. पेट्रोल और डीजल के दाम में ये बढ़ोतरी लगातार 12वें दिन और इस महीने में 14वीं बार हुई है.
वहीं, मायानगरी मुंबई में भी पेट्रोल सेंचुरी मारने के करीब पहुंच गया है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 97 रुपए प्रति लीटर पर चले गए हैं. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 88.06 रुपये प्रति लीटर हो गई है. अन्य शहरों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम रोज नए रिकॉर्ड स्तर को छू रहे हैं.