दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऐतिहासिक ऊंचाई पर पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए अपने शहर के रेट - petrol and diesel price in india

ईंधन के दामों में वृद्धि के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 102.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.07 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. देश के चारों महानगरों की अगर तुलना करें तो मुंबई में पेट्रोल-डीजल सबसे अधिक महंगा है.

ऐतिहासिक ऊंचाई पर पेट्रोल और डीजल के दाम
ऐतिहासिक ऊंचाई पर पेट्रोल और डीजल के दाम

By

Published : Oct 5, 2021, 10:08 AM IST

नई दिल्ली: देश में पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि थमने का नाम नहीं ले रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिस तेजी से कच्चे तेल (Crude Oil) के दाम बढ़ रहे हैं, उसी तरह घरेलू बाजार में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में भी इजाफा हो रहा है.

भारतीय तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol and diesel price) में बढ़ोतरी की है. पेट्रोल (Petrol Price) 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर और महंगा हो गया है. बता दें कि अक्टूबर में प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल का भाव बढ़ रहा है. अभी तक सिर्फ एक दिन पेट्रोल और डीजल का रेट स्थिर रहे हैं.

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, ईंधन के दामों में ताजा वृद्धि के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 102.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.07 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. देश के चारों महानगरों की अगर तुलना करें तो मुंबई में पेट्रोल-डीजल सबसे अधिक महंगा है.

प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल का रेट

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 102.64 91.07
मुंबई 108.67 98.80
कोलकाता 103.36 94.17
चेन्नई 100.23 95.59

जुलाई-अगस्त में मिली थी मामूली राहत

जुलाई और अगस्त के महीने में कच्चे तेल के दामों में बहुत उतार-चढ़ाव नहीं आया था, इसीलिए तेल कंपनियों ने 18 जुलाई से 23 सितंबर तक कोई मूल्य वृद्धि नहीं की गई थी. इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 0.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दामों में 1.25 रुपये की कटौती की गई थी. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार बढ़ती कीमतों के चलते 28 सितंबर से पेट्रोल और 24 सितंबर से डीजल की कीमतों में वृद्धि शुरू की गई है.

हर दिन अपडेट होते हैं दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं. आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details