दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार उफान पर, जानें आज का रेट - डीजल के दाम

ईंधन की कीमतों में रोज इजाफा हो रहा है. रविवार को पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे की बढ़त हुई और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है.

पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार उफान पर,
पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार उफान पर,

By

Published : Oct 3, 2021, 8:12 AM IST

Updated : Oct 3, 2021, 12:34 PM IST

नई दिल्ली:देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार ऊंचाई पर बने हुए हैं. हर दिन पेट्रोलियम के दाम (Fuel Price) बढ़ रहे हैं. भारतीय तेल कंपनियों ने आज 3 अक्टूबर को पेट्रोल (Petrol) की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल (Diesel) के भाव में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन वृद्धि होने के साथ देश में वाहन ईंधन के दाम नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं.

जानें, प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव

पेट्रोलियम विपणन कंपनियों के ताजा अपडेट्स के अनुसार, रविवार यानी 03 अक्टूबर को पेट्रोल का दाम 25 पैसे लीटर और बढ़ाया गया है. वहीं, डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. देश के सबसे बड़े ईंधन खुदरा विक्रेता इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, देश के चारों महानगरों की अगर तुलना करें तो मुंबई में पेट्रोल और डीजल सबसे अधिक महंगा है.

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 102.39 90.77
मुंबई 108.43 98.48
कोलकाता 103.07 93.87
चेन्नई 100.01 95.31
भोपाल 110.88 99.73
बेंगलुरु 105.95 96.34
पटना 105.24 97.10
चंडीगढ़ 98.56 90.50
रांची 97.14 95.83

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने की वजह से देश में वाहन ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले कुछ दिन में भारत द्वारा आयातित कच्चे तेल का औसत दाम 78 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. देश के कई प्रमुख शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है. बता दें कि राज्‍यों में पेट्रोल और डीजल के भाव में अंतर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगाए टैक्‍स एवं ढुलाई के दाम की वजह से अलग-अलग होता है.

प्रतिदिन अपडेट होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत

बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं. आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

Last Updated : Oct 3, 2021, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details