दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आज भी नहीं मिली राहत, पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर बढ़ोतरी - तेल के दाम 84 पैसे तक बढ़े

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर हुआ इजाफा
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर हुआ इजाफा

By

Published : Mar 31, 2022, 6:52 AM IST

Updated : Mar 31, 2022, 6:59 AM IST

नई दिल्ली:सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. कंपनियों ने एक बार फिर से महंगाई का डोज दिया है. बीते दिनों की तरह आज भी तेल के दाम बढ़े हैं. आज 84 पैसे प्रति लीटर तक दाम बढ़ाए गए हैं. बता दें, पिछले दस दिनों में नौवीं बार पेट्रोल-डीजल के रेट्स बढ़े हैं.

तेल कंपनी IOCL के ताजा रेट्स के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल पर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद, राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 93.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल-डीजल के रेट्स में 84 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. यहां पर पेट्रोल 116.72 रुपये में पहुंच गया है, जबकि डीजल 100.94 रुपये का हो गया है.

इसके अलावा, चेन्नई में आज एक लीटर पेट्रोल पर 76 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके बाद पेट्रोल 107.45 रुपये प्रति लीटर की कीमत में बिक रहा है. वहीं, डीजल 97.52 रुपये में बिक रहा. कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल पर 83 पैसे और डीजल पर 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद पेट्रोल के दाम बढ़कर 111.35 रुपये और डीजल के रेट्स बढ़कर 96.22 रुपये हो गए हैं.

बढ़ोत्तरी शुरू होने से पहले दिल्ली में 95 रु के करीब था पेट्रोल
नवंबर में दीपावली के मौके पर केंद्र सरकार ने ईंधन पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty Cut) में कटौती की थी, जिससे पेट्रोल के रेट 5 रुपये प्रति लीटर की कमी आ गई थी. इसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था. फिर 2 दिसंबर 2021 को दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले वैट को लगभग आठ रुपये कम कर दिया था, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका था.

महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम?

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 101.81 93.07
मुंबई 116.72 100.94
चेन्नई 107.45 97.52
कोलकाता 111.35 96.22

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी, लेकिन पेट्रोल और डीजल महंगा
इंटरनेशनल मार्केट में रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच फरवरी में कच्चे तेल के दाम 130 डॉलर प्रति बैरल के उच्चतम स्तर से गिरकर अब 103 डॉलर तक आ गए हैं, लेकिन इस बीच राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के भाव में भारी उछाल आ रहा है. एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि अभी कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने वाला नहीं हैं.

पढ़ें:राहुल गांधी ने बताई पीएम मोदी की Daily To-Do List, पेट्रोल-डीजल,गैस का रेट कितना बढ़ाऊं

प्रतिदिन अपडेट होती हैं तेल की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

Last Updated : Mar 31, 2022, 6:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details