नई दिल्ली:देश में महंगाई बढ़ने के साथ ही पेट्रोल और डीजल के दाम भी आसमान छू रहे हैं. इस बीच ईंधन की कीमतों में पिछले एक हफ्ते से लगातार वृद्धि की जा रही है. आज सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में छठी बार बढ़ोतरी की गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 30 पैसे और डीजल के दाम 35 पैसे बढ़ाए गए हैं, जिसके बाद राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99 रुपए 41 पैसे और एक लीटर डीजल की कीमत 90 रुपए 77 पैसे हो गई है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 114.19 रुपये प्रति लीटर हो गयी तो डीजल की कीमत 98.50 प्रति लीटर हो गयी. यहां पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 31 पैसे की वृद्धि की गयी और डीजल के दाम 37 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गये.
इस तरह चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 105.18 रुपये हो गयी. यहां इसकी कीमत में 28 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी. वहीं, डीजल 33 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ. इस तरह यहां अब डीजल के दाम बढ़कर 95 रुपये 33 पैसे हो गये. अब बात करें कोलकाता की तो यहां पेट्रोल के दाम में 32 पैसे की वृद्धि की गयी है जिससे अब इसकी कीमत 108.85 रुपये प्रति लीटर हो गयी. वहीं, डीजल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी है जिससे इसकी कीमत 93 रुपये 92 पैसे हो गयी.