दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Petrol and Diesel Price: आज फिर महंगे हुए पेट्रोल और डीजल, जानें रेट

पेट्रोल और डीजल के दामों ने आम जनता का जीना मुहाल कर रखा है. तेल की कीमतों (Fuel Price) में लगातार हो रही बढ़ोतरी से जनता सरकार से नाराज भी है.

petrol
petrol

By

Published : Oct 24, 2021, 7:04 AM IST

Updated : Oct 24, 2021, 8:48 AM IST

नई दिल्ली :पेट्रोल और डीजल के दामों ने आम जनता का जीना मुहाल कर रखा है. तेल की कीमतों (Fuel Price) में लगातार हो रही बढ़ोतरी से जनता सरकार से नाराज भी है. तेल कंपनियों ने पेट्रोलियम पदार्थों के दाम जारी कर दिए हैं.

तेल कंपनियों के मुताबिक पेट्रोल और डीजल के दामों में 35 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है. बता दें, राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 0.35 रुपये (107.59 रुपये प्रति लीटर) और 0.35 रुपये (96.32 रुपये प्रति लीटर) बढ़ीं. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 113.46 रुपये प्रति लीटर (0.34 रुपये ऊपर) और डीजल की कीमत आज 104.38 रुपये/लीटर (0.37 रुपये ऊपर) हैं. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 108.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 99.43 रुपये/लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 104.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 100.59 रुपये/लीटर है.

देश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल की कीमत पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है, जबकि डीजल की दरें मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार सहित एक दर्जन राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई हैं. बता दें कि स्थानीय करों और मालभाड़े के आधार पर विभिन्न राज्यों के बीच कीमतें अलग-अलग होती हैं.

हर रोज अपडेट होते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

बता दें, विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

Last Updated : Oct 24, 2021, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details