दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानें कहां बिक रहा पेट्रोल 116 और डीजल 105.59 रुपये प्रति लीटर

पेट्रोल और डीजल के दामों में आज फिर आग लगी है. तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है.

पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी
पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी

By

Published : Oct 16, 2021, 9:05 AM IST

Updated : Oct 16, 2021, 12:10 PM IST

नई दिल्ली: देश में पेट्रोल और डीजल के दाम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर दिन पेट्रोलियम पदार्थों के दाम आसमाम पर बने हैं. शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं.

जानकारी के मुताबिक तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के दाम में 35 पैसे की बढ़ोतरी की. सिर्फ अक्टूबर महीने में पेट्रोल 3.85 रुपये महंगा हो गया है तो वहीं डीजल की कीमतों में 4 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई है.

ताजा आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 105.49 रुपये प्रति लीटर और मायानगरी मुंबई में 111.43 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं. वहीं, मुंबई में डीजल अब 102.15 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है, जबकि दिल्ली में पेट्रोल का दाम 94.22 रुपये प्रति लीटर है.

पेट्रोल और डीजल के दामों ने आम जनता का जीना मुहाल कर रखा है. मध्य प्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल 116.44 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 105.59 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है. तेल की कीमतों (Fuel Price) में लगातार हो रही बढ़ोतरी से जनता सरकार से नाराज भी है.

आइए जानते हैं प्रमुख महानगरों में पेट्रोल और डीजल का दाम...

शहर का नाम
पेट्रोल
डीजल
दिल्ली 105.49 94. 22
मुंबई 111.43 102.15
कोलकाता 106.10 97.33
चेन्नई 102.70 98.59

पेट्रोल और डीजल के दामों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी का आज (16 अक्टूबर) लगातार तीसरा दिन है. देश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल की कीमत पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है, जबकि डीजल की दरें मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार सहित एक दर्जन राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई हैं. बता दें कि स्थानीय करों और मालभाड़े के आधार पर विभिन्न राज्यों के बीच कीमतें अलग-अलग होती हैं.

हर रोज अपडेट होते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

बता दें, विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

Last Updated : Oct 16, 2021, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details