जल्द सस्ते होंगे सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम!, जानिए क्या हैं आज के दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. वहीं गुरुवार को भी ओएमसी(Oil Marketing Company) ने पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया. यह लगातार पांचवा दिन है, जो हफ्तों में सबसे लंबी अवधि है, जब ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.
पेट्रोल और डीजल के दाम
By
Published : Jul 22, 2021, 10:01 AM IST
नई दिल्ली :देश के लगभग सभी राज्यों में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम सेंचुरी लगा चुके हैं, वहीं डीजल भी कई जगहों पर 100 रुपये के पार बिक रहा है. हालांकि, राहत की बात ये है कि पिछले 5 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं. गुरुवार को लगातार 5वें दिन पेट्रोल डीजल कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ.
बता दें, देश की राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल भी 89.87 रुपये प्रति लीटर की अपरिवर्तित कीमत पर बेचा जा रहा है. रविवार से पेट्रोल पंप की कीमत स्थिर है. शनिवार को पेट्रोल में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी, जबकि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था.
आज के दाम
शहर
पेट्रोल
डीजल
मुंबई
107.83
97.45
कोलकाता
102.08
93.02
चेन्नई
102.49
94.39
बेंगलुरु
105.25
95.26
लखनऊ
98.69
90.26
पटना
104.57
95.81
जयपुर
108.71
99.02
गुरुग्राम
99.46
90.47
हैदराबाद
105.52
97.96
पेट्रोल की कीमत कम होने की उम्मीद
तेल की कीमतों में कुछ महीनों से अधिक समय से बढ़ोतरी झेल रहे ग्राहकों को अगले कुछ दिनों में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि तेल कंपनियों ने वैश्विक तेल कीमतों में गिरावट का मूल्यांकन शुरू कर दिया है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड जो पिछले महीने के अंत में बढ़कर 77 डॉलर प्रति बैरल हो गया था, वह पिछले एक पखवाड़े में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 68.85 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है. अगर कीमत लाइन कुछ और दिनों के लिए 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे रहती है, तो आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती देखने को मिल सकती है.