नई दिल्ली:देश में पेट्रोल और डीजल के दाम (petrol and diesel price in india) लगातार आसमान छू रहे हैं. इसको लेकर लोगों में खासी नाराजगी है. सोमवार को तेल कंपनियों (Oil Companies) ने पेट्रोल और डीजल के दाम (petrol and diesel price) जारी कर दिए हैं.
पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों के जारी होने के बाद लोगों को कुछ सुकून मिला है. बता दें, सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रखे गए हैं. इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के अनुसार, 20 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है. वहीं, डीजल का रेट 88.62 रुपये प्रति लीटर हैं.
आज लगातार 15वां दिन है, जब पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. बता दें कि इस महीने में तेल के दामों में दो बार (01 सितंबर और 5 सितंबर) 15-15 पैसे की कटौती हुई है. इस तरह पेट्रोल-डीजल कुल 30 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है. इसके बावजूद देशभर में तेल कीमतें ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं.
बता दें कि शुक्रवार को लखनऊ में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जा सकता है. लेकिन मीटिंग के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस वित्त मंत्री ने कहा कि पेट्रोल और डीजल को अभी जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार करने का यह सही समय नहीं है. भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लंबे समय से बढ़ोतरी नहीं होने के बाद भी कई शहरों में दाम रिकॉर्ड स्तर पर हैं.