दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डीजल-पेट्रोल की कीमतों में मिल सकती है बड़ी राहत, सीएम योगी ने बुलाई बैठक - petrol price hike

सीएम योगी ने आज शाम डीजल-पेट्रोल पर लगने वाले वैट को लेकर बैठक बुलाई है. संभावना जताई जा रही है कि इसमें सरकार राहत दे सकती है. डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर लोगों में नाराजगी भी है.

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : Oct 28, 2021, 2:12 PM IST

लखनऊ :सीएम योगी ने आज शाम डीजल-पेट्रोल पर लगने वाले वैट को लेकर बैठक बुलाई है. बता दें कि महंगाई और डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर देशभर में हाहाकार मचा हुआ है. विपक्ष भी इसे मुद्दा बनाए हुए है. विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश और देश की बीजेपी सरकार इसको लेकर चिंतित है. मुख्यमंत्री आवास पर बैठक में डीजल-पेट्रोल की कीमतों पर चर्चा करते हुए राहत देने को लेकर सरकार फैसला कर सकती है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम 9 के अफसरों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. सीएम ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि दीपावली खुशियों का त्योहार है. यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश के सभी सरकारी, अर्धसरकारी, संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के अक्टूबर का वेतन, मानदेय प्रत्येक दशा में एक नवंबर तक भुगतान कर दिया जाए. इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि त्योहारों को देखते हुए अराजक तत्वों की सक्रियता बढ़ सकती है. बीते एक-दो दिनों में कुछ क्षेत्रों में लूट की घटनाएं भी घटित हुई हैं. ऐसे में पुलिस को अतिरिक सतर्कता बरतने की जरूरत हैं. शहरों में ट्रैफिक जाम की स्थिति न हो, इसके लिए फुट पेट्रोलिंग भी बढ़ाई जाए.

यह भी पढ़ें:UP: पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वालों के खिलाफ चलेगा देशद्रोह का मुकदमा

उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में सब्जी, खाद्य तेल, दाल आदि के मूल्य में अनापेक्षित बढ़ोतरी देखी जा रही है. जमाखोरी/कालाबाजारी इसका एक बड़ा कारक है. सघन अभियान चलाकर ऐसे लोगों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जाए. इसके अलावा, आमजन को राहत पहुंचाने के लिए अन्य उपायों पर भी गम्भीरता से विचार किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली के लिए पटाखों की दुकान आबादी से दूर लगाया जाना सुनिश्चित कराएं. वहां फायर टेंडर के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details