मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ गुरुवार देर शाम बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई. याचिकाकर्ता अली काशिफ खान देशमुख की इस याचिका में कंगना के ट्विटर अकाउंट के जरिए लगातार देश में 'नफरत और घृणा' फैलाने का आरोप लगाया गया है और अभिनेत्री के ट्वीटर अकाउंट को रद्द करने की मांग की गई है.
अली काशिफ ने दायर याचिका में कहा कि कंगना के ट्वीट से देश में लगातार नफरत फैलाने, देशद्रोह फैलाने की कोशिश होती है और देश को उनके अतिवादी ट्वीट्स से विभाजित करने का प्रयास किया जा रहा है. याचिका में यह भी कहा गया कि सोशल मीडिया में उन्होंने एक धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
कंगना ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ट्विटर एकमात्र ऐसा मंच नहीं है, जहां वह अपनी राय दे सकती हैं. कंगना ने ट्विटर पर लिखा कि मैं लगातार अखंड भारत की बात कर रही हूं. टुकड़े-टुकड़े गैंग से हर रोज लड़ रही हूं और मुझ पर ही देश बांटने का आरोप लग रहा है. वाह! क्या बात है, खैर मेरे लिए ट्विटर अकेला ऐसा प्लेटफॉर्म नहीं है.
पढ़ें:किसानों आंदोलन को लेकर विवादित ट्वीट कंगना को पड़ा भारी, DSGMC ने भेजा नोटिस
टुकड़े-टुकड़े गैंग पर बोला हमला
उन्होंने कहा, 'टुकड़े गैंग याद रखना, मेरी आवाज दबाने के लिए तुम्हें मुझे मारना होगा और फिर मैं हर भारतीय के जरिए बोलूंगी और यही मेरा सपना है. तुम जो भी करोगे, मेरा सपना और मकसद ही सच होगा. इसीलिए मैं खलनायकों को प्यार करती हूं.'