मुंबई : खारघर त्रासदी को लेकर आप नेता ने अदालत का रूख किया है. इस संबंध में पनवेल कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में इस घटना से संबंधित दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. आप नेता का आरोप है कि इसके लिए महाराष्ट्र की सरकार जिम्मेदार है. इतनी बड़ी भीड़ को लेकर बुनियादी इंतजाम नहीं किए गए. इसके चलते लोगों की मौत हुई.
इस संबंध में आप नेता धनंजय शिंदे ने पनवेल कोर्ट में याचिका दायर की. याचिका पर अगली सुनवाई 26 मई को होगी. याचिकाकर्ता धनंजय शिंदे का कहना है कि खारघर में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ अप्पासाहेब धर्माधिकारी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में तपती धूप में लाखों की संख्या में लोग वहां जमा हो गए. भीड़ को लेकर पूर्व योजना नहीं होने के कारण अफरातफरी मच गई. लोगों के लिए पानी जैसी बुनियादी व्यवस्था नहीं की गई थी. नतीजतन, कई लोगों की मौत हो गई. याचिका में कहा गया कि ऐसे समय में जब लाखों लोग पानी के लिए बेताब थे, उस समय सभी मंत्री आराम से भोजन का आनंद ले रहे थे. मौत के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आप नेता ने पनवेल कोर्ट में केस फाइल किया है.