दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प. बंगाल में 8 चरणों में चुनाव कराने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका - west bengal elections 2021

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव 2021 कराने का निर्णय लिया है. इस फैसले के खिलाफ देश की सर्वोच्च अदालत में एक याचिका दायर की गई है. बता दें, 2 मई को काउंटिग होगी.

8 phase bengal poll
सुप्रीम कोर्ट में कुछ दिनों में हो सकती है सुनवाई

By

Published : Mar 1, 2021, 3:39 PM IST

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव कराने के निर्वाचन आयोग फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में सोमवार को एक याचिका दायर की गई है. वकील एमएल शर्मा द्वारा दायर याचिका में न्यायालय से आयोग को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि वह राज्य में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव नहीं कराए क्योंकि यह संविधान के अनुच्छेद 14 (जीवन के अधिकार)और अनुच्छेद 21 का उल्लंघन करता है.

निर्वाचन आयोग ने 26 फरवरी को पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में होने वाले चुनावों के लिए कार्यक्रम की घोषणा की थी. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में जहां 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में चुनाव होंगे, वहीं तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक चरण में छह अप्रैल को चुनाव होंगे. असम में तीन चरणों में चुनाव होने हैं.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर दायर याचिका पर अगले कुछ दिनों में सुनवाई होने की उम्मीद है. याचिका में न्यायालय से अनुरोध किया गया है कि वह पश्चिम बंगाल में चुनावों के दौरान कथित तौर पर धार्मिक नारे लगाने को लेकर सीबीआई को मामला दर्ज करने का निर्देश दे.

पढ़ें:ममता बनर्जी के निवास पर आज चुनाव समिति की बैठक, अहम मुद्दों पर चर्चा संभव

याचिका में कहा गया कि 'जय श्री राम और अन्य धार्मिक नारे लगाने से वैमनस्य फैल रहा है' यह भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत अपराध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details