नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में हिंदुओं की टारगेट किलिंग के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में याचिका दाखिल की गई है. दायर याचिका में सुप्रीम कोर्ट से इस मामले का स्वतः संज्ञान लेने की मांग की गई. सुप्रीम कोर्ट में वकील विनीत जिंदल ने याचिका दायर की है और इस मामले पर संज्ञान लेने की मांग की है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि हिंदुओं की टारगेट किलिंग के संबंध में दायर याचिका को जनहित याचिका के तौर पर देखा जाए.
कोर्ट में दायर की गई याचिका में कश्मीर में हिंदू अल्पसंख्यकों को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश देने की मांग की गई है. साथ ही हिंदुओं की टारगेट किलिंग की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी से जांच कराने की मांग भी रखी है. इसके अलावा पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवज़ा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की गई है.