नई दिल्ली:उत्तरप्रदेश विधान सभा चुनाव 2022से पहले तमाम समीकरण बदल रहे हैं. कई नेता सियासी किस्मत को अजमाने के लिए पाला भी बदल रहे हैं. वहीं, खबर मिली है कि चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी की मान्यता को समाप्त करने के लिए देश की सर्वोच्च अदालत में एक याचिका दाखिल की गई है.
समाजवादी पार्टी की मान्यता समाप्त करने को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल - समाजवादी पार्टी की मान्यता
सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी उपाध्याय ने यह याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के कैराना में एक गैंगस्टर को यूपी विधान सभा चुनाव 2022 के लिए टिकट दिया है. ऐसा करके पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश का उल्लंघन किया है.
सुप्रीम कोर्ट
बता दें, सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी उपाध्याय ने यह याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के कैराना में एक गैंगस्टर को यूपी विधान सभा चुनाव 2022 के लिए टिकट दिया है. ऐसा करके पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश का उल्लंघन किया है.