नई दिल्ली :बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच की स्थिति के संबंध में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से चुप्पी पर सवाल उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. अधिवक्ता विनीत ढांडा के माध्यम से दायर की गई याचिका में शीर्ष अदालत से एजेंसी को दो महीने में जांच पूरी करने और इसके संबंध में एक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश देने का आग्रह किया है.
याचिका में कहा गया है कि करीब चार महीने पहले शीर्ष अदालत ने सीबीआई को सुशांत राजपूत की मौत के मामले की जांच करने का निर्देश दिया था. सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे.
याचिका में कहा गया है कि शीर्ष अदालत ने देश की प्रमुख जांच एजेंसी पर गंभीर विश्वास व्यक्त किया और दिवंगत अभिनेता की अप्राकृतिक मौत की जांच का निर्देश दिया, क्योंकि उनकी मृत्यु ने पूरे देश को हिला दिया था और यहां तक कि विदेशों में भी उनके प्रशंसकों को राजपूत की अप्राकृतिक मौत से झटका लगा.