नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता की बहाली को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. बता दें कि मोदी सरनेम के आपराधिक मानहानि मामले में दो साल की कैद की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था. केरल के वायनाड से सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगा दी थी जिसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई.
लखनऊ के वकील अशोक पांडे ने लोकसभा की उस अधिसूचना को रद्द करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया जिसके द्वारा गांधी की सदस्यता बहाल की गई थी. पांडे ने कहा कि एक बार आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने और दो साल की कैद की सजा मिलने के बाद गांधी ने अपनी लोकसभा सदस्यता खो दी थी. उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ने उनकी खोई हुई सदस्यता वापस बहाल करने का फैसला नहीं किया था.
याचिका में कहा गया है कि एक बार संसद या राज्य विधानमंडल का कोई सदस्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 8 (3) के साथ पढ़े जाने वाले संविधान के अनुच्छेद 102, 191 में कानून के संचालन से अपना पद खो देता है, तो वह अयोग्य बना रहेगा. जब तक वह किसी ऊपरी अदालत द्वारा अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों से बरी नहीं हो जाता. याचिका में कहा गया कि राहुल गांधी को जब मानहानि के लिए दोषी ठहराया गया और दो साल की सजा सुनाई गई तो उन्होंने लोकसभा की अपनी सदस्यता खो दी और ऐसे में लोकसभा अध्यक्ष ने उनकी सदस्यता बहाल करने का फैसला सही नहीं किया.