नई दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (The Institute of Chartered Accountants of India- ICAI) की छह जुलाई से परीक्षा आयोजित करने की अधिसूचना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. यह याचिका अधिवक्ता अनुभा श्रीवास्तव सहाय (Advocate Anubha Srivastava Sahai) द्वारा दायर की गई है.
याचिका में कहा गया है कि इस दौरान कोविड 19 दिशानिर्देशों (Covid-19 Guidelines) का पालन करना संभव नहीं होगा. साथ ही देश में छह जुलाई तक सभी छात्रों का टीकाकरण भी नहीं किया जा सकता है. इसलिए छात्रों को परीक्षा से पहले या इस दौरान 'ऑप्ट आउट' का विकल्प दिया जा चाहिए.
इसके अलावा उन्होंने परीक्षा केंद्रों (examination centers) की संख्या को प्रत्येक जिले में कम से कम एक केंद्र तक बढ़ाने की मांग की है. साथ ही परीक्षा को अलग-अलग जगहों पर सुचारू रूप से आयोजित कराने की उन्होंने मांग की.