बेंगलुरु : कर्नाटक उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई है जिसमें मांग की गई है कि सीडी मामले की सीबीआई जांच हो.
सीडी मामले की CBI जांच के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल - कर्नाटक उच्च न्यायालय
सीडी मामले में जांच सीबीआई को सौंपने के लिए कर्नाटक हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है.
कर्नाटक हाई कोर्ट
गौरतलब है कि दो मार्च को, कर्नाटक के तत्कालीन जल संसाधन मंत्री रमेश जरकिहोली की कथित सीडी सामने आई थी, जिसमें वह एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रही थी. वीडियो वायरल होने के बाद, जरकिहोली को अगले दिन यानी तीन मार्च को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.