अहमदाबाद : सीबीआई की एक विशेष अदालत ने अपने दो आदेशों में 2003 के मामले में सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक तरूण बरोट, पुलिसकर्मी छत्रसिंह चुडासमा, आर एल मवानी और ए एस यादव को इस आधार पर आरोपमुक्त कर दिया कि इनके खिलाफ मुकदमा चलाने के पर्याप्त आधार मौजूद नहीं हैं.
याचिकाकर्ता के वकील ने बुधवार को बताया कि सादिक जमाल के भाई शब्बीर जमाल ने चार पुलिसकर्मियों को आरोपमुक्त किए जाने के सीबीआई अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए पिछले सप्ताह उच्च न्यायालय में याचिका दायर की.
पुलिस ने दावा किया था कि गुजरात के भावनगर का रहने वाला सादिक जमाल (Sadiq Jamal) लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करता था और वह गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और भाजपा के अन्य नेताओं की हत्या करने के षड्यंत्र में शामिल था. अहमदाबाद के बाहरी इलाके नरोदा में 13 जनवरी, 2003 को हुई मुठभेड़ में वह मारा गया था.
सीबीआई की अदालत ने पहले मवानी और यादव को आरोप मुक्त करने का अनुरोध स्वीकार किया और उसने बाद में बरोट और चुडासमा को भी आरोप मुक्त कर दिया. उच्च न्यायालय ने 16 जून, 2011 में शहर की अपराध शाखा को सादिक जमाल की हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था और फिर मामले को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) के पास स्थानांतरित कर दिया था.
सीबीआई ने दिसंबर, 2012 में दाखिल आरोप पत्र में कहा था कि मुठभेड़ नियोजित था और पहले से ही रचित षड्यंत्र का हिस्सा थी। पुलिसकर्मियों ने दो जनवरी, 2003 को मुंबई के अपने समकक्षों से सादिक को अपने हिरासत में लिया और शाहीबाग में उसे 13 जनवरी तक एक बंगले में बंद कर रखा और फिर उसकी हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें :एंटीलिया मामला : 'फर्जी मुठभेड़' के पहलू की जांच कर रही एनआईए
सीबीआई ने अपने आरोप पत्र में बरोट, चुडासमा, मवानी और यादव समेत पुलिस कर्मी के एम वघेला, जी एच गोहिल, अजयपाल सिंह और जी जे परमार (मुकदमा लंबित होने के दौरान ही मौत) को आरोपी बनाया था.
(पीटीआई-भाषा)