हैदराबाद :आमतौर पर लोग शौक के लिए कुत्ते, बिल्ली और पछियों को पालते हैं, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो खतरनाक सांप पालना भी पसंद करते हैं. सांप पालने का आपका शौक जानलेवा भी बन सकता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल सांप को कांच के बॉक्स से निकालने के दौरान उसने मालिक पर हमला कर दिया (Pet Snake Attacks lady Owner). उसके हाथ और पैर को इस तरह से जकड़ लिया कि छुड़ाने में पसीने छूट गए.
वीडियो में एक महिला पिंजरे का ढक्कन हटाने की कोशिश करती दिख रही है. वहीं, सांप उस पर फुफकारता हुआ नजर आ रहा है. कुछ ही सेकंड में सांप उसके हाथ में काट लेता है. इतना ही नहीं वह महिला के हाथ के चारों ओर खुद को पूरी तरह से लपेटने की कोशिश करता है. महिला ने सांप को वापस कांच के बक्से में डालने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. सांप ने उसे पूरी तरह से जकड़ लिया था. इस पर एक अन्य पुरुष उसकी मदद के लिए बचाव में आया, लेकिन अजगर महिला को जकड़ता गया. आदमी एक लोहे के हुक से सांप को हटाने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी पकड़ ढीली नहीं हो रही है. इस दौरान महिला का काफी खून बहता नजर आ रहा है.