दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

घर के बाहर साइकिल चला रही मासूम बच्ची पर पिटबुल ने किया हमला - पिटबुल कुत्ते ने 10 साल की बच्ची पर किया हमला

मेरठ में सोमवार को घर के बाहर साइकिल चला रही एक मासूम बच्ची पर पालतू पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया. पिटबुल के हमले से बच्ची को कई जगह चोटें आई हैं. इससे पहले में भी मेरठ में घर के बाहर खेल रहे एक 9 साल के मासूम पर पिटबुल के हमले की खबर सामने आ चुकी है.

Pitbull attack in merrut
Pitbull attack in merrut

By

Published : May 30, 2023, 4:00 PM IST

मेरठःपालतू कुत्तों की हमलों की खबर अब आम बात होती जा रही है. जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र एक पालतू पिटबुल कुत्ते ने एक 10 साल की बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे बच्ची लहूलुहान हो गई. वह अपने घर के बाहर साइकिल चला रही थी. पिटबुल के हमले के दौरान कुत्ते के मालिक ने लाठी-डंडों से उस पर वार किया, तब जाकर कुत्ते ने मासूम को छोड़ा.

दरअसल, क्षेत्र के वैष्णों धाम कालोनी मे रहने वाले पुलिसकर्मी सुधीर मलिक की बेटी वर्णिका (10) घर के बाहर कॉलोनी में साइकिल चला रह थी. इस दौरान पड़ोस में रहने वाले राजकुमार अपने पालतू पिटबुल कुत्ते को टहला रहा था. इसी दौरान अचनाक पिटबुल ने वर्णिका पर एक के बाद एक कई बार झपट्टा मारकर उसे लहूलुहान कर दिया. पिटबुल लगातार भौंकते हुए उस पर हमलावर था. पड़ोसी राजकुमार की उसे हटाने की कोशिश भी नाकाम हो रही थी. इसके बाद किसी तरह लाठी डंडों से वार करके पिटबुल से छुड़ाया गया.

घायल अवस्था में बच्ची को कंकरखेड़ा के कैलाशी अस्पताल मे भर्ती कराया गया. वर्णिका को हाथ, पैर और जांघ पर गंभीर चोटें आ गयीं. मासूम के पिता पुलिसकर्मी सुधीर को जब घटना के बारे में पता चला, तो वो आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे और बच्ची का हाल जाना. वहीं, कंकरखेड़ा थाना प्रभारी नीरज मलिक ने बताया कि बच्ची पर उसके पड़ोस में ही रहने वाले राजकुमार नामक शख्स के कुत्ते ने हमला किया है. पुलिस से पीड़िता के परिजनों ने अभी मौखिक शिकायत की है. उसके आधार पर मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि जिले में बीते दिनों भी पिटबुल का आतंक देखने को मिला था. खरखौदा थाना क्षेत्र के नरहेड़ा गांव में 9 साल का मासूम घर के बाहर खेल रहा था. तभी एक पिटबुल कुत्ते ने मासूम पर हमला बोल दिया था. इसके बाद उसे इलाज के लिए ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने मासूम को दिल्ली रेफर कर दिया. हालांकि तब पुलिस ने पिटबुल तो पकड़ लिया था. लेकिन, उसके मालिक के बारे में आज तक पता नहीं चल पाया.

ये भी पढ़ेंःRoad Accident in Jammu: जम्मू में बस गहरी खाई में गिरी, 10 की मौत, कई घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details