बेंगलुरू : कर्नाटक की राजधानी के डॉग लवर और पालतू पशुओं (खासकर कुत्तों) के मालिकों को पार्क में कुत्तों के साथ प्रवेश पर 1 जूलाई से प्रतिबंध लग सकता है. बेंगलुरु के कब्बन पार्क में पालतू कुत्तों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के अधिकारियों के एक प्रस्ताव पर पालतू जानवरों के मालिकों ने तीखी प्रतिक्रिया दी और बागवानी विभाग के नवीनतम प्रस्ताव को "कठोर निर्णय" बताया. हालांकि विभाग ने कहा कि इस मामले में अभी अंतिम फैसला लिया जाना शेष है. उद्यान विभाग के अधिकारी ने बताया कि लगभग 30 प्रतिशत पालतू कुत्ते के मालिक पार्क के गाइडलाइनों का पालन नहीं करते हैं, जिससे अन्य आगंतुकों को परेशानी होती है. इसलिए उन्होंने पार्क के स्टाफ के समक्ष शिकायत दर्ज करायी है.
पालतू कुत्तों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव कई जॉगर्स और सुबह सुबह टहलने आए आगंतुकों के अनुरोध पर रखा गया था, जो अक्सर बेंगलुरु के कब्बन पार्क में टहलने के लिए आते हैं. ऐसा भी देखा गया है कि लोग पार्क में कुत्तों को लेकर आते हैं और उनको इधर उधर मल मूत्र त्यागने के लिए छोड़ देते हैं. जिससे अन्य लोगों को काफी परेशानी होती है साथ ही पार्क में घूमने आए बच्चे और महिलाएं भी कुत्ते से भयभीत रहते हैं. आगंतुकों का कहना है कि वह सुबह सुबह पार्क में टहलने आते हैं ताकि दिन भर की भाग दौड़ से पहले शरीर को थोड़ा वार्म अप कर सकें परंतु इन पालतू कुत्तों की वजह से हमेशा भय बना रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पार्क प्रशासन से अनुरोंध किया था कि पार्क में डॉग के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए.