भदोहीःहम सब ने हमेशा एक कहावत सुनी है कि इंसानों से ज्यादा जानवर वफादार होते है. ऐसा ही एक मामला उत्तर-प्रदेश के औराई कोतवाली क्षेत्र के जयरामपुर में मालिक के प्रति कुत्तों द्वारा वफादारी निभाने का मामला सामने आया है.
आपको बता दें कि सांप के हमले से अपने मालिक को बचाने के लिए पालतू कुत्ते कोको और शेरू ने अपनी जान की बाजी लगा दी. एक डॉक्टर के घर चौकीदारी कर रहे पालतू जर्मन शेफर्ड प्रजाति के कुत्ते शेरू और कोको ने वफादारी की मिसाल पेश की है.
औराई क्षेत्र के मशहूर डॉक्टर राजन का आवास घोसिया के पास हाइवे के दक्षिण जयरामपुर में स्थित है. करीब रात 12 बजे जहरीला सांप गेट के अंदर आ गए. जहां चौकीदारी कर रहे गुड्डू के साथ कोको और शेरू भी मौजूद थे.इस दौरान शेरू और कोको की नजर सांप पर पड़ते ही दोनों ने भौंकना शुरू कर दिया.