रीवा। जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से क्रूरता की सारी हदें पार कर देने वाली एक घटना समाने आई है. यहां पर रहने वाले एक पालतू कुत्ते को सनकी युवक ने गोली मार दी. उस बेजुबान का कसूर सिर्फ इतना था कि आते जाते वक्त वह आरोपी को देखकर अक्सर भौंका करता था. लेकिन बेरहम आरोपी को बेजुबान पर जरा सा भी तरस नहीं आई और घर से पिस्टल लाकर उसपर फायरिंग कर दी. गोली कुत्ते की गर्दन लगी थी जिसकी वजह से वह बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना की सूचना डायल 100 पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस टीम के साथ एसडीओपी पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए.
भौंकने से गुस्साए युवक ने ली बेजुबान की जान:घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव की है. पिपरी निवासी अरुण प्रसाद द्विवेदी के पालतू कुत्ते को गांव में ही रहने वाले प्रिंस मिश्रा नाम के एक युवक ने मंगलवार की शाम तकरीबन 6 बजे गोली मार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. कुत्ते के मालिक ने बताया कि ''आरोपी प्रिंस मिश्रा अपराधी प्रवत्ति का है. पिछले लम्बे समय से वह अवैध कार्यों में लिप्त है. कई बार चोरी की नियत से उसने उनके फर्म में घुसने की कोशिश भी की है. प्रिंस मिश्रा जब भी घर के पास से गुजरता था उसी दौरान उनका कुत्ता उसे देखकर भौंकने लगता था.''
व्हाट्सएप पर दी थी कुत्ते को मारने की धमकी:आरोपी प्रिंस मिश्रा कई बार पीड़ित परिवार को व्हाट्सएप पर मैसेज करके उनके पालतु कुत्ते को जान से मारने की धमकी दे चुका था. मंगलवार की शाम को वह फिर घर के पास से गुजरा था. इस दौराण प्रिंस को देखकर कुत्ते ने फिर से भौंकना शुरु कर दिया. कुत्ते के भौंकने से गुस्साया युवक अपने घर गया और वहां से पिस्टल निकाल कर लाया. इतने में देखते ही देखते उसने सरेआम गांव वालों की उस्पथित में कुत्ते पर पिस्टल से फायरिंग कर दी. गोली कुत्ते के गर्दन पर लगी और वह वहीं पर गिर पड़ा.