दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पेरू एंबेसी हुआ आगरा पुलिस की तीमारदारी का मुरीद, भेजा प्रशस्ति पत्र, जानिए क्या है मामला - आगरा पुलिस ने की पेरू की महिला की देखभाल

जिले की पुलिस सुर्खियों में है. पेरू की एक महिला झुलस गई थी. आगरा के मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा था. इस दौरान पुलिस ने अच्छी तरह उसकी देखभाल की और उसके इलाज में भी मदद की.

पेरू एंबेसी ने आगरा पुलिस की सराहना की है.
पेरू एंबेसी ने आगरा पुलिस की सराहना की है.

By

Published : Jun 10, 2023, 9:52 PM IST

Updated : Jun 10, 2023, 9:58 PM IST

पेरू एंबेसी ने आगरा पुलिस की सराहना की है.

आगरा :आगरा पुलिस की विश्व पटल पर चर्चा और सराहना हो रही है. पेरू देश की एंबेसी ने आगरा पुलिस के लिए एक प्रशस्ति पत्र भी जारी किया है. इसमें पुलिस के नेक कार्य की सराहना की गई है. पेरू की महिला मथुरा-वृंदावन में झुलस गई थी. महिला का इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. इस दौरान पुलिस ने महिला की तीमारदारी की. एम्स में भी महिला का इलाज कराने में मदद की. महिला अब ठीक हो चुकी है. पेरू एंबेसी ने आगरा पुलिस का आभार जताया है.

बता दें कि मथुरा-वृन्दावन में पेरू की महिला पर्यटक पेट्रिशिया सोफिया आईं थीं. इस दौरान वह आग से झुलस गईं थीं. उन्हें उपचार के लिए 27 अप्रैल 2023 को एसएन मेडिकल मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया गया था. मानवता के कारण आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतेंदर सिंह ने पेट्रिशिया सोफिया की बेहतर तरीके से देखभाल की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी एसीपी कोतवाली सुकन्या शर्मा को दी थी. एसीपी सुकन्या शर्मा ने थाना एमएम गेट पु​लिस की मदद से पेट्रिशिया सोफिया के बेहतर उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से सम्पर्क किया.

पेरू एंबेसी की ओर से जारी किया गया प्रशस्ति पत्र.

पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिन्दर सिंह ने बताया कि एसीपी ने पेट्रिशिया सोफिया की बेहतर इलाज दिलाने और देखभाल करने के अलावा खाना, दवा आदि का उचित प्रबन्ध एमएम गेट थाना के एसआई अरुण बिलगैया, महिला आरक्षी नीतू, भावना पाल, सुनीता तिवारी की टीम गठित करके कराई. एसीपी सुकन्या शर्मा ने पेरू एंबेसी से सम्पर्क किया. आगरा पुलिस और पेरू के एम्बेसडर ने पेट्रिशिया सोफिया को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया. महिला पर्यटक अब ठीक हो चुकी हैं.

डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि, पेरू एंबेसी की ओर से शनिवार को पेट्रिशिया सोफिया के बेहतर उपचार, देखभाल समेत अन्य मदद के लिए धन्यवाद बोला गया है. पेरू एम्बेसी ने आगरा पुलिस के कार्य की सराहना की है. यह आगरा पुलिस के लिए गर्व की बात है.

जापानी भी कर चुके हैं सराहना :बता दें कि, बीते दिनों जापान एम्बेसी के प्रतिनिधिमंडल ने भी आगरा पुलिस की सराहना की थी. आगरा पुलिस ने जापानी पर्यटक के साथ गलत बर्ताव करने और ठगी करने वाले टैक्सी चालक को पकड़ा था. आरोपी को जेल भेज दिया गया था. समय पर पर्यटक को एम्बेसी पहुंचाया था. यह दूसरा मौका है, जब आगरा पुलिस की बेहतर सेवा कार्य की सराहना की गई है.

यह भी पढ़ें :पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा- तीर्थ बटेश्वर बनेगा इको टूरिज्म पर्यटक स्थल

Last Updated : Jun 10, 2023, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details