नई दिल्ली : कांग्रेस नेता और पार्टी के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने गुरुवार को एक बार फिर पीएम मोदी और सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के औचक निरीक्षण की खबर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह पैसे की बर्बादी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बन रही संसद भवन की नई इमारत प्रधानमंत्री के निजी गर्व का प्रोजेक्ट है. कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री की तुलना उन तानाशाह नेताओं से की जो अपने पीछे भव्य इमारतों की विरासत छोड़ कर जाना चाहते हैं.
कांग्रेस के महासचिव और मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने ट्विट किया कि ‘निजी गर्व का यह पहला प्रोजेक्ट है. हर तानाशाह अपने पीछे ऑर्किटेक्चर की विरासत छोड़कर जाना चाहता है. पैसे की भारी बर्बादी.’ इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी नए संसद भवन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने वहां एक घंटे से अधिक समय बिताया. पीएम मोदी ने सेंट्रल विस्टा में हो रहे कामों की प्रगति का जायजा लिया. प्रधान मंत्री मोदी ने संसद के दोनों सदनों के लिए सुविधाओं के इंतजाम का भी अवलोकन किया. अपने औचक नरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण श्रमिकों के साथ भी बातचीत भी की.