प्रयागराजःबाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद से डरने वाले तमाम लोगों के बारे में आपने सुना होगा लेकिन प्रयागराज में एक ऐसा व्यक्ति भी है जो अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन से डरा सहमा हुआ है. अतीक अहमद के खिलाफ डराने धमकाने का केस दर्ज करवाने वाले रमाकांत दुबे ने दिसम्बर 2016 में अतीक अहमद और उसके गुर्गों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज करवाया था.उसी केस में आरोपी बनने के बाद ही अतीक अहमद जेल की सलाखों के पीछे गया और पुलिस कस्टडी में उसकी हत्या कर दी गयी. 2016 में अतीक अहमद के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले रमाकांत दुबे को अब पहले से ज्यादा खतरा हो गया है. उनका कहना है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ही पूरा गैंग चलाती है और अतीक के गुर्गे अब और खूंखार हो गए हैं और उनसे उससे जान का खतरा हो गया है.
दरअसल, अतीक अहमद दिसम्बर 2016 में एक छात्र के निलंबन को वापस करवाने के किये शुआट्स एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में गया था. यहां पर अतीक अहमद ने निलंबित स्टूडेंट के निलंबन की तत्काल वापसी का दबाव बनाया था.जब यूनिवर्सिटी के तत्कालीन पीआरओ रमाकांत दुबे ने नियमतः निलम्बन वापसी की बात कही थी तो अतीक का पारा हाई हो गया था. इसके बाद अतीक अहमद अपने गुर्गों के साथ शुआट्स एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी पहुंचा और पीआरओ को सरेआम मारा-पीटा व धमकाया था. इसका सीसीटीवी भी सामने आया था. उसी वीडियो को देखने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया था. इस मामले में अतीक अहमद को जेल जाना पड़ा था. जहां से कोर्ट के आदेश पर अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल भेज दिया गया था.
दिसंबर 2016 में केस दर्ज होने के बाद अतीक अहमद जेल चला गया था. उसके बाद अतीक अहमद को जून 2018 में नैनी सेंट्रल जेल से गुजरात के साबरमती जेल भेज दिया गया था. उसके बाद अतीक अहमद दोबारा जेल से बाहर नहीं निकल सका था. हफ्ते भर पहले पुलिस अतीक और अशरफ को कस्टडी रिमांड पर लेकर प्रयागराज लायी थी. यहां पर 15 अप्रैल की रात को अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.