दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में MES नेता दीपक मलावी पर फेंकी स्याही

कर्नाटक विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Karnataka assembly winter session 2021) आज से शुरू हुआ है. महाराष्ट्र एकीकरण समिति इससे इतर एक कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसी दौरान नेता दीपक मलावी को बेलगावी (कर्नाटक) में विरोध का सामना करना पड़ा.

sprayed ink on mes leader deepak malavi   (Photo: ETV Bharat)
दीपक मलावी पर फेंकी स्याही (फोटो-ईटीवी भारत)

By

Published : Dec 13, 2021, 4:42 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 6:29 PM IST

बेलगावी :महाराष्ट्र एकीकरण समिति (एमईएस) के नेता दीपक मलावी (Deepak Malavi) को उस समय विरोध का सामना करना पड़ा जब वह सोमवार को एक कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे. एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर स्याही फेंकी.

दरअसल महाराष्ट्र एकीकरण समिति (एमईएस) आज विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के उद्घाटन के दिन एक समानांतर सत्र महामिलाव आयोजित कर रही है. जिला प्रशासन ने कर्नाटक विरोधी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी है.

कर्नाटक में नेता पर स्याही फेंकी

पढ़ें- Karnataka Anti Conversion Bill: केंद्रीय मंत्री की मांग- बेलगावी सत्र में पारित हो धर्मांतरण विरोधी विधेयक

कर्नाटक विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Karnataka assembly winter session 2021) सोमवार से शुरू हुआ है. शीतकालीन सत्र का आयोजन बेलगावी जिले के सुवर्ण विधान सौध में हो रहा है. इसे कर्नाटक विधानसभा का बेलगावी सत्र (Karnataka Belagavi Session) भी कहा जा रहा है.

Last Updated : Dec 13, 2021, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details